jail mai kaise paise chalte hai |
क्या आप जानते है हमारे देश की जैलो यह पैसे नहीं चलते है जिसे हम सब यूज़ करते है | तो आखिर जैलो में सामान खरीदने के लिए कोनसे पैसे का उपयोग किया जाता है | चलिए जानते है
आप सोच रहे होंगे की जेलों में पैसे की क्या जरूरत पड़ती है और वहा पर क्या सामान मिलता है जिसे कैदी खरीदते है | तो में आपको बता दू की जैलो के अंदर केंटीन होती है | और उस केंटीन में खाने पिने के चीजे मिलती है जैसे कि दूध दही, मक्खन और बर्तन होते हैं खाना लेने के लिए प्लास्टिक के बर्तन कोलगेट ब्रश साबुन और शैंपू चाय इस तरह की बहुत सारी चीज वहां पर मिलती है जिसे कैदी खरीद सकते हैं और वहां पर बाल काटने के लिए शेविंग करने के लिए भी पैसों की जरूरत पड़ती है |
तो जब भी किसी कैदी से मिलने उसके घरवाले या कोई जाता है तो वह कैदी उस से बोल देता है की मुझे इतने पैसो की जरूरत है | और वह मिलने वाला उतने पैसे जेल के बहार ही एक जेल स्टाफ वाला होता है उसके पास जमा करवा देता है | फिर वह जेल स्टाफ वाला जेल के अंदर जाता है और जिस कैदी के नाम से पैसे जमा हुए है उसको बुलाकर उसे उतने ही पैसो के जेल कपून दे देता है | यह कूपन 2 रूपये के 5 रूपये के 10 रूपये के और 20 रूपये के होते है | और इन कूपनो का उपयोग इसको लेने वाला कैदी ही कर सकता है | ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि कोई दूसरे कैदी किसी दूसरे के कूपन जबरदस्ती लेके इस्तेमाल ना कर सके |
जेल में ₹2000 से ज्यादा अलाउड नहीं है और वह ₹2000 भी आपको कूपन में मिलेंगे कैश वहां पर रखना अलाउड नहीं है | वहा पर समय समय पर चेकिंग होती रहती है | चेकिंग में अगर किसी के पास कैश पकड़ा जाता है तो वह कैश जब्त हो जाता है | और साथ ही उस कैदी को सजा भी मिलती है | जेल में ₹1 की काफी वैल्यू होती है | जैसे कि बाहर ₹100 की ज्यादा वैल्यू नहीं होती है | लेकिन जेल में अगर आपके पास ही ₹100 है तो इसकी काफी वैल्यू होती है| क्योंकि वहां पर अगर आप किसी से उधर मांगेंगे तो कोई भी आपको उधार नहीं देगा | इसीलिए वहां पर पैसों को बहुत सेफ्ली रखकर चलना पड़ता है |
मैं तो यही दुआ करता हूं कि किसी भी मासूम को बेगुनाह को कभी भी कहीं भी किसी भी जेल में ना जाना पड़े | लेकिन अगर दुर्भाग्य वश आपका कोई अपना या आप जेल में जाते हैं तो आपका इन टोकन से पाला जरुर पड़ेगा | तो में उम्मीद करता हु की अब आप समझ गए होंगे की जेल में कैदी कोनसे पैसे का इस्तेमाल करते है |