police apradhi ka chehra kyu chupati hai |
आपने भी कभी किसी अपराधी के चहरे को इस प्रकार काले कपडे से छुपाया हुआ देखा होगा लेकिन आपने यह भी देखा होगा की पुलिस इस प्रकार सभी अपराधियों का चेहरा तो नहीं छुपाती है तो आखिर पुलिस उस अपराधी चेहरे को किस से छुपाती है और क्यों चलिए जानते है ?
मान लीजिये कोई A नाम का व्यक्ति हे और उसके साथ किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कोई घटना कारित की जाती है जैसे उसके घर में चोरी करना या कोई और आपराधिक घटना अब A नाम का व्यक्ति जिसके साथ घटना घटित हुई है वह व्यक्ति पुलिस स्टेशन जायेगा रिपोर्ट कराने के लिए की मेरे साथ ऐसी ऐसी घटना हुई तो अब पुलिस उस से उस उयक्ति का नाम पता पूछेगी की वह कौन था कहा रहता है वगेरा तो अब उस व्यक्ति को उस घटना करने वाले व्यक्ति का नाम पता तो मालूम नहीं है क्युकी वह तो उसके लिए अनजान व्यक्ति है लेकिन अग्गर उसने उस घटना करने वाले व्यक्ति को आँखों से देखा है तो वह उसकी पहचान बताएगा जैसे उसके लम्बे बाल थे, वह एक आंख से काना था, उसका कलर ब्लैक था या उसका एक हाथ टुटा हुआ था ऐसे रिपोर्ट में लिखवाएगा |
अब पुलिस इस रिपोर्ट के आधार पर बाकि एविडेंस जुटाएगी और उस अपराधी की तलाश करके उसे पकड़ लेगी पकड़ने के बाद पुलिस उस अपराधी के चेहरे को किसी कपडे से ढक देती है ताकि उस अपराघी को थाने में या इधर उधर ले जाते समय वह व्यक्ति उसकी सकल ना देख ले जिसके साथ घटना घटित हुयी है और ऐसा क्यों किया जाता है इसका जवाब आपको वीडियो में आगे मिल जायेगा इसके बाद उस गिरफ्तार व्यक्ति को जेल में भेज दिया जाता है |
उसके बाद पुलिस कोर्ट में एक प्राथना पात्र पेस करती है की हमें उस मुजरिम की सिनाखतगी (identification pred ) करवानी है | उसके बाद मजिस्ट्रेट उस शिकायतकर्ता व्यक्ति को अपने साथ लेकर जेल में जाते है और वहा पर जो वह व्यक्ति बंद हे जीसने घटना को अंजाम दिया है उस व्यक्ति को एक पंक्ति में खड़ा करके उसके साथ उसके जैसे और 6 लोगो को खड़ा कर दिया जाता है जो दिखने में उसके जैसे लगे जैसे उनकी HIGHT उनके बालो का साइज उनका कलर वगैरह अब इन 7 व्यक्तिओ को लाइन में खड़ा करने के बाद उस सिकायत्कर्ता व्यक्ति को भुलाया जाता है और उस से उस व्यक्ति को पहचाने के लिए बोलै जाता है जिसने उसके साथ घटना को अंजाम दिया है | अब अगर वह व्यक्ति उस व्यक्ति को पहचान लेता है तो इस से लगभग पक्का हो जाता है की यह व्ही व्यक्ति है जिसने घटना को अंजाम दिया और अगर वह नहीं पहचान पता है तो इससे अनुमान लगता है की यह वह व्यक्ति नहीं है |
और ऐसा क्यों किया जाता है तो इसका मकसद यह होता है की जिस व्यक्ति के साथ घटना घटित हुयी है और उसने उस व्यक्ति को देखा है तो वह व्यक्ति उसको पहचनेगा ही और अगर नहीं पहचाना तो इसका मतलब किसी गालब आदमी को पकड़ लिया गया है और इस से किसी गलत आदमी को सजा होने से बचाया जाता है और इसी कारण से की वह शिकायतकर्ता व्यक्ति उस मुजरिम को ना देख सके इसलिए उस मुजरिम को बापर्दा रखा जाता है तो अब आपको जवाब मिल गया होगा की मुजरिम के चहरे पर कपडा क्यों लगाया जाता है और किस से छुपाने के लिए लगाया जाता है|