New Helmet Laws in India

new helmet laws in india
new helmet laws in india


आप यह तो जानते ही होंगे की अगर कोई व्यक्ति बिना हेलमेट के बाइक या स्कूटी चलाता है तो उसका चालान कटता है | लेकिन सरकार के नए नियम के मुताबिक अगर आपने हेलमेट पहना हुआ है तब भी आपका चालान कट सकता है | चलिए हेलमेट के नए नियम के बारे में जानते है | 


अगर आप बिना हेलमेट के बाइक या स्कूटी चलाते हुए ट्रैफिक पुलिस के द्वारा पकडे जाते है तो आपका 1000 रूपये का चालान हो सकता है | अगर आपके पीछे कोई और व्यक्ति बैठा है और उसने भी हेलमेट नहीं लगाया हुआ तो आपका 1000 और उसका 1000 मिलाकर 2000 हजार रूपये का चालान हो सकता है | 


लेकिन अगर आपने हेलमेट लगाया हुआ है तो भी आपका चालान हो सकता है वो ऐसे की आपने हेलमेट तो लगाया हुआ है लेकिन हेलमेट के निचे का स्ट्रैप नहीं लगाया हुआ है तो नए नियम के मुताबिक आपका 1000 हजार रूपये का चालान हो सकता है और अगर आपके पीछे बैठे व्यक्ति ने भी हेलमेट का स्ट्रैप नहीं लगाया हुआ तो उसका भी 1000 रूपये का चालान यानि 2000 का चालान हो सकता है |


लेकिन अब में आपको बताऊ की अगर आप दोनों ने हेलमेट भी पहना हुआ है और दोनों ने हेलमेट का स्ट्रेप भी लगाया हुआ है फिर भी आपका 2000 का चालान हो सकता है वो कैसे तो नए नियम के मुताबिक आपको हेलमेट लगाना जरूरी है | साथ में हेलमेट का स्ट्रैप लगाना भी जरूरी है | और इन सब के साथ आपका हेलमेट BSI सर्टिफाइड होना चाहिए | यानि आपके हेलमेट पर ISI मार्क होना जरूरी है | अगर आपके हेलमेट पर ISI मार्क नहीं हे तो आपका 1000 रूपये का चालान कटेगा और अगर आपके पीछे वाले के हेलमेट पर भी ISI मार्क नहीं है तो 1000 का चालान उसका भी कटेगा यानि दोनों का 2000 का चालान कटेगा | 


इन हेलमेट के नए नियमो के बारे में आप क्या सोचते है यह नियम आपको कैसे लगे कमेंट करके बताए | 


To Top