जेल में कैदियों से क्या क्या काम करवाते है

jail me kediyo se kya kya karvate hai
jail me kediyo se kya kya karvate hai


आपके ने भी कभी इस बारे में सोचा होगा की आखिर जेल में बंद केदियो से क्या-क्या काम करवाते है | और अगर कोई कैदी जेल में काम नहीं करना चाहता है तो उसके पास क्या ऑप्शन होता है |



जब भी जेल में कोई नया कैदी जाता है तो उसके पास दो ऑप्शन होते हैं या तो वह जेल में काम करें या फिर वह जेल में काम ना करें | अगर वह जेल में काम नहीं करना चाहता है तो उसके लिए उसे कुछ पैसे जमा करने पड़ते हैं | जिसे हाता करना कहा जाता है | सभी जेल में इसका रेट अलग-अलग होता है |  यह ₹2000 से लेकर ₹10000 के बीच में होता है | एक बार अगर वह यह पैसे जमा कर देता है तो इसके बाद जब तक भी वह जेल में रहता है उसे कोई भी काम नहीं करना पड़ता है | लेकिन अगर उस कैदी के पास देने  पैसे नहीं है या वह कैदी काम करना चाहता है तो जेल में करने के लिए काफी सारे काम होते हैं | अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग कमाने बना दी जाती है | यानि इन केदियो को अलग-अलग समूह में बाटकर इनसे काम करवाया जाता है | 



जैसे कि माली कमान इन केदियो का काम होता है जेल में जितने भी बगीचे हैं उन सब की देखरेख करें |  वहां पर पौधे लगाए | जो पौधे लगे हुए हैं उनकी देखरेख करें कि वह खराब ना हो उनमें पानी देते रहे | 



इसी तरह से एक बाग़ कमान होती है बाग कमान का काम होता है की जेल में जितने भी खेत है जितनी भी सब्जियां उगाई जाती है उन सब की देखरेख करें | सब्जियों को लगाना, काटना उन्हें पानी देना उनकी देखरेख करना | 



इसी तरह से एक सफाई कमान होती है |  इस कमान का काम पूरी जेल में साफ सफाई रखना होता है | अगर जेल में देखा जाए तो सफाई बहुत अच्छी होती है| जेल में वार्ड बने हुए होते हैं | जैसे वार्ड 12345 इसी तरह से हर एक वार्ड में बैरेक बने होते है और हर एक बैरक में लगभग 50 लोग रहते हैं  इन सभी जगह की सफाई  करना इसी सफाई कमान का काम होती है यह कमान पूरी जेल की सफाई करती है | 



इसी तरह से एक कमान होती है भंडारा कमान | इन्हें लांगरी भी कहा जाता है | इन केदियो का काम होता है जेल में खाना पकाना और जो भी सामान खाने के लिए आता है उसकी देखरेख करना | यह काम सबसे मुश्किल होता है | इस कमान वाले केदियो को पुरे दिन काम में लगे रहना पड़ता है क्युकी इतने सारे केदियो का खाना बनाना आसान नहीं होता है | इसलिए ज्यादातर कैदी इस कमान में जाने से बचते हैं | 



इसी तरह से जेल में छोटे-मोटे कई सारे काम होते हैं | और सभी कामों के लिए अलग-अलग कमाने बनी हुई होती है | और हर कमान में काफी सारे कैदी होते हैं | जेल में कोई भी काम हो उस काम को कैदी ही करते है | जेल में पुलिस वाले काफी कम होते हैं वह काम नहीं करते हैं वह सिर्फ देखरेख करते हैं | 



इसी तरह से अलग अलग वार्ड के अलग इंचार्ज भी बनाये जाते है और हर एक बैरेक का भी एक अलग इंचार्ज बनाया जाता है| जिसे नम्बरदार कहा जाता है| इन नम्बरदारो का काम केदियो की देख रेख करना और उन पर नजर रखना होता है | अगर कोई कैदी बदमाशी करता है या किसी दूसरे कैदी को परेशान करता है तो यह नम्बरदार उस कैदी को पकड़कर जेलर के पास ले जाता है और उसे सजा दिलाता है | 



जेल में कुछ कैदी ऐसा भी करते हैं कि वह दूसरे ही कैदियों के काम करने लगते हैं | जैसे कि उनके लिए खाना लाना, उनके कपड़े धोना, मालिश करना, मसाज करना इस तरह के छोटे-छोटे काम करके वह कुछ पैसे जमा करते हैं | और उससे वह अपना हाता भी करा लेते हैं और अपने खर्च भी निकालते रहते हैं | 



इसके आलावा कहीं जेलों में फैक्ट्री भी होती है जहा पर जाकर कैदी अपनी इच्छा से काम कर सकता है और इसके लिए उसे पैसे भी मिलते है | 



जेल में लाइब्रेरी भी होती है  जहा पर जाकर पड़ने वाले कैदी पढ़ाई कर सकते है | इसके अलावा जेल में स्कूल भी होता है जहां पर स्टडी कर सकते हैं | IGNOU से जो की एक ओपन यूनिवर्सिटी है | जेल में graduation और पीजी कोर्सेज बिल्कुल फ्री में कराए जाते हैं | 



जेल में जो कैदी काम करते हैं उन्हें काम न करने वाले कैदियों  की तुलना में ज्यादा सुविधाए मिलती है | पहली तो यह की जो कैदी जेल में काम करते हैं उनका खाना थोड़ा स्पेशल होता है | काम न करने वाले कैदियों से थोड़ा अच्छा होता है और अनलिमिटेड होता है | जो कैदी जेल में काम नहीं करते है उनका खाना लिमिटेड होता है | एक फिक्स खुराक होती है | लेकिन काम करने वाले कैदियों का खाना अनलिमिटेड नहीं होता है वह जितना चाहे उतना खाना ले सकते हैं | जेल में काम करने वाले कैदियों को कुछ पैसे भी  दिए जाते हैं | 



तो में उम्मीद करता हु की अब आप समझ गए होंगे की जेल में कैदियों को क्या-क्या काम करने पड़ते हैं | और अगर कोई कैदी जेल में काम न करना चाहे तो उसके पास क्या ऑप्शन होता है |


Tags
To Top